पौधे की वृद्धि अवस्था में फसल को कीट व रोगों से कैसे बचाएं | Protection From Pests And Diseases In The Plant Growth Stage

कृषि साक्षरता सीरीज़

किसान भाइयों –  

पैदावार कम होने के पीछे अक्सर 3 वजहें हुआ करती हैं – 

  • कम बरसात या पानी की कमी का होना। 
  • बहुत बारिश से फसल का खराब होना। 

या फिर

  • किसी रोग या कीट प्रकोप की वजह से पैदावार का बिगड़ जाना। 

आज हम बात करेंगे कि पौधे की वृद्धि के समय कीड़ों और रोगों से अपने फ़सलों की सुरक्षा कैसे करें वैसे तो इसका रामबाण इलाज है आप पहले से ऐसे रोग-प्रतिरोधी किस्मों के बीजों को चुनें, जो रोगों व बदलते हुए वातावरण के प्रति सहनशील हों। 

लेकिन, अगर इतना सब करने पर भी फूल आने के पहले ही आपकी फसल किसी रोग की चपेट में आ जाए तो आपको कुछ तरकीबें अपनाना चाहिए। 

  • आप ऐसी दवाओं को काम में लाएं जिसे कीड़ों या फंगस वाले स्थान पर छिड़क देने से कीड़े-मकौड़े और फंगस खत्म हो जाएं। जैसे कीटनाशकों को कीड़ों-फंगस पर छिड़कने पर कीड़े-फफूंद नष्ट हो जाते हैं।
  • पौधों पर लगने वाली इल्लियां नीम की गिरी छिड़कने से नष्ट हो जाती है।
  • कीड़ों और फफूंद को उनके विश्राम के समय खेत से दूर ले जाकर कड़ी धूप में छोड़ दें।
  • अपने पौधों का निरीक्षण करें। रोगग्रस्त पौधों को हटा दें। पौधों के आस-पास घासफूस को भी हटा दें, क्योंकि वे कीटों का घर बन सकते हैं।
  • मिट्टी की नमी का स्तर देखें। मिट्टी को बहुत गीली या सूखी ना रहने दें।

उन्नत बीज चुनें

कृषक बंधुओं- किसी जाति के बीजों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, तो किसी की ज्यादा। आपको बीज की ऐसी जाति चुनना चाहिए, जिसमें रोगों से मुकाबला करने की ताकत हो। इससे फसलों की बीमारियों से अपने आप रक्षा हो जाएगी। बीजों की हाइब्रिड किस्मों से काफी सुरक्षा मिलती है। सयाजी सीड्स के हाइब्रिड बीजों का इस्तेमाल करें। ये बीज प्रमाणित होते हैं। जैसे कि अगर आपका गेंहू उन्नत जाति का है तो उसमें रोग नहीं लग सकेंगा। बीज के पैकेट यह अंकित होता है।

खेती के आधुनिक तरीके अपनाएं

फ़सलों को बीमारियों से बचाने का दूसरा उपाय है कृषि के उन्नत तरीका का प्रयोग करना। अगर आप खेती की गहरी जुताई करते हैं या फ़सलों को हेरफेर करके बोते हैं तो फ़सलों में बीमारी आने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। इसका दूसरा फायदा यह भी होता है कि मिट्टी के पोषक तत्वों को भी संतुलित रहने में मदद मिलती है। 

  • अगर आपकी फ़सलों में बार-बार फफूंदी या फंगस लग रहा है तो अच्छा यही होगा कि आप उसके बीज की किस्म को ही बदल दें। 
  • कीड़े आमतौर पर हर साल एक ही समय में दिखाई देते हैं। इसलिए, इनसे बचने के लिए पौधों के लगाने के समय को शिड्यूल करने की कोशिश करें।

कई बार, ज़मीन में ठीक से वायु का बहाव ना होने पर भी फफूंद या फंगस लग जाया करता है। गन्ने में ऐसा अक्सर देखने को मिलता है। फंगस लग जाने से गन्ने से मिलने वाली शक्कर की तादाद में कमी आ जाती है। तो भाइयों अपनी ज़मीन की मिट्टी को अच्छी तरह ढीला रखें जिससे उसमें से वायु का प्रवेश आसानी से हो सकें। 

कभी-कभी आप देखेंगे कि ज़मीन के उर्वरा शक्ति से भरपूर होने पर भी, पौधा कमजोर विकसित होता है। इसकी वजह है मिट्टी की बनावट। पानी पड़ते ही संबंधित ज़मीन में से हवा का प्रवेश बंद हो जाता है। पौधे की कमजोर स्थिति का फायदा कीड़े या फंगस उठाकर उसके ऊपर हमला कर देते हैं। 

इसलिए, मित्रों, पौधे की वृद्धि की अवस्था में आप खेती की जुताई अच्छी रखें। उसमें पानी का बहाव अच्छा रखें। इससे उसमें से हवा अच्छे से गुज़र सकेंगी। 

किसान मित्रों, खेत में आप पौधों की अच्छी देखभाल करें, और कीट के हमले या बीमारी के लक्षणों के शुरुआती लक्षणों पर नज़र रखें।

आज ही हमारे YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब करे >> 📲📲📲

किसान बंधुओ के लिए ख़ास कारिक्रम – कृषि साक्षरता सीरीज़ को भी देखना ना भूले >> 📲📲📲

There are often 3 reasons behind the decrease in yield. Less rain or lack of water. Too much rain spoils the crop, or yield deterioration due to any disease or pest infestation. Today we will talk about how to protect our crops from insects and diseases during plant growth.

By the way, its panacea is the cure, that you should first choose seeds of such disease-resistant varieties, which can withstand the diseases and the changing environment.

But, even after doing all this, before the flowering of your crop comes in the grip of some disease, then you should adopt some remedies.

Pests And Diseases Control

  • Use such medicines, which can be used to eliminate insects and fungi by spraying them. For example, spraying the powder of copper sulphate on insects, insects and fungi are destroyed.
  • The caterpillars on the plant are destroyed by spraying neem kernel.
  • Take insects and fungi away from the field during their rest and leave them in strong sunlight.
  • Inspect your plants. Remove diseased plants. Also remove weed around the plants, as they can become home to pests.
  • See the soil moisture level. Do not leave the soil too wet or dry.
  • The seeds of some breeds have low immunity and more so. You should choose a species of seed that has the strength to combat diseases. This will automatically protect you from diseases of crops. Hybrid varieties of seeds provide considerable protection. Use hybrid seeds of Sayaji Seeds. These seeds are certified. For example, if your wheat is of advanced caste, then it will not be able to get diseases. All this information is printed on seed packets.
  • Another way to protect crops from diseases is to use advanced methods of agriculture. If you do deep plowing or sow the crops interchangeably, the chances of getting the disease in the crops are reduced to a great extent. Another advantage is that it also helps to keep the balance of soil nutrients.
  • If there is frequent mildew or fungus in your crops, it would be better if you change the seed type. Insects usually appear at the same time every year. Therefore, to avoid these, try to schedule the planting time of the plants.
  • Many times, even when there is no proper airflow in the ground, it causes fungus. This is often seen in sugar cane. Due to fungus, the quantity of sugar cane gets reduced. So, keep your soil well loose so that air can flow easily through it.
  • Sometimes you will see that even though the soil is full of fertility, the plant remains weak. This is because the type of soil. As soon as water reaches the ground, air flows stops. The worms or fungus take advantage of this weak state of the plant and attack it.

Therefore, you should keep good tillage in the stage of plant growth. Keep a good flow of water in it. This will allow the air to pass through it well.

Don’t forget to subscribe our YOUTUBE Channel >> 📲📲📲
And don’t forget to watch our special Agricultural Education Series >> 📲📲📲


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *