बहुमंजिला खेती | Multi Storey Farming

कृषि साक्षरता सीरीज़

सयाजी सीड्स की कृषि साक्षरता सिरीज़ के 7 वें एपिसोड में आपका स्वागत है। इस कार्यक्रम के जरिए हमारे कृषि वैज्ञानिक आपसे खेती से जुड़ी वो सारी बातें शेयर करेंगे, जिनसे कृषि उत्पादन पर बड़ा असर पड़ता है।

किसान भाइयों, आज के एपिसोड में हम आपको खेती के  एक आधुनिक तरीके – बहुमंजिला खेती के बारे में बताएँगे। साथ ही, चर्चा करेंगे शहरी खेती के बारे में।

पहले बात करते हैं बहुमंजिला खेती के फ़ायदों की…

बहुमंजिला खेती के फायदे

    1. बहुमंजिला खेती से कम जगह में एक साथ कई फसलें तैयार की जा सकती हैं।

    2. इसमें अलग-अलग आकार के पौधों का इस्तेमाल होता है।

    3. बहुमंजिला खेती में ऊपरी भाग से गिरते हुए सूखे फल-फूल, पत्तियां और छाल खाद का काम करती हैं।

    4. केवल गोबर की खाद का प्रयोग होता है।

कैसे काम करती है बहुमंजिला खेती
बहुमंजिला खेती में मल्टीक्रॉपिंग का उपयोग किया जाता है जिसमें अलग-अलग कतार में अलग-अलग ऊंचाई की फसलें लगाई जाती है। इस खेती में ज़मीन के भीतर सबसे पहले हल्दी, अदरक, मूंगफली, ज़मीन की सतह पर टमाटर, भिंडी, मेथी पालक, थोड़ी अधिक ऊंचाई पर बाजरा, सरसों, तुवेर, उससे अधिक ऊंचाई पर नींबू, पपीता, केला और इसके बाद आम, कटहल, आंवला तथा अंत में शीशम, सागवान वगैरह के पेड़ आसानी से लगा सकते हैं।

किसान भाइयों, भविष्य की खेती कैसी होगी इसका अंदाजा आप आजकल बड़े शहरों में हो रही – शहरी खेती यानी अर्बन फार्मिंग से आसानी से लगा सकते हैं। इसके लिए केवल कुछ जगह और बिजली की ही ज़रूरत होती है। घर की छत पर यह खेती आसानी से की जा सकती है, और जरूरी सामान भी आसपास से ही मिल जाता है।

भारत की कई स्टार्टअप (नई) कंपनियां छत पर खेती करने के इन नए तरीकों के बारे में लोगों को जोरशोर से जागरुक कर रही हैं। दिल्ली में khetify, जयपुर में The Living Greens, हैदराबाद में Homecrop, मुंबई में ikheti,और बेंगलुरू में Greentechlife वगैरह कंपनियां लोगों को शहरों की छतों पर ना केवल जैविक विधि से खेती करना सिखाती हैं बल्कि उसके लिए पूरी व्यवस्था भी करके देती हैं। 

किसान भाइयों, कैसा लगा खेती का यह नया तरीका!  खेती के नए तरीकों की जानकारी और अपनी समस्या के समाधान के लिए कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। साथ ही, कृषि से जुड़ी सलाह पाने के लिए सयाजी सीड्स की कृषि साक्षरता सिरीज़ को ज़रूर सब्सक्राइब करें। 

आज ही हमारे YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब करे >> 📲📲📲

किसान बंधुओ के लिए ख़ास कारिक्रम – कृषि साक्षरता सीरीज़ को भी देखना ना भूले >> 📲📲📲

Farmer brothers, in today’s episode we will tell you about a modern method of farming – multi-storey farming. Also, we will discuss about urban farming.

First let’s talk about the benefits of multi-storey farming …

Advantages of multi-storey farming
1. Multiple crops can be grown simultaneously in less space than multi-storey farming.
2. It uses plants of different sizes.
3. In multi-storey farming, dried fruits, leaves and bark falling from the top work as compost.
4. Only dung manure is used.

How multi-storey farming works
Multi-storeyfarming uses multicropping in which crops of different heights are planted in different queues. In this cultivation, turmeric, ginger, peanuts, tomatoes on the surface of the ground, okra, fenugreek, fenugreek, millet at a slightly higher height, mustard, tuvar, lemons, papaya, banana and then mango, jackfruit , Amla and finally sheesham, teak, etc. trees can be planted easily.

Farmer brothers, you can get an idea of ​​what the future of agriculture will be like in big cities these days – urban farming means urban farming. For this only some space and electricity is required. This cultivation can be done easily on the roof of the house, and the essential goods are also available from nearby.

Many startup (new) companies in India are becoming increasingly aware of these new ways of roofing. Companies such as Khetify in Delhi, The Living Greens in Jaipur, Homecrop in Hyderabad, ikheti in Mumbai, and Greentechlife in Bangalore teach people to not only cultivate organic farming on the rooftops of cities, but also make full arrangements for it.

Farmer brothers, how did this new way of farming feel! Tell us in the comment box to know the new ways of farming and to solve your problem. Also, be sure to subscribe to the agricultural literacy series of Sayaji Seeds for advice related to agriculture.

Don’t forget to subscribe our YOUTUBE Channel >> 📲📲📲
And don’t forget to watch our special Agricultural Education Series >> 📲📲📲

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *