खेती में हाइड्रोजेल पॉलीमर का बढ़ता चलन | Increasing trend of Hydrogel Polymer in Farming

कृषि साक्षरता सीरीज़

सयाजी सीड्स की कृषि साक्षरता सिरीज़ के 9वें एपिसोड में आपका स्वागत है।

इस कार्यक्रम के जरिए हमारे कृषि वैज्ञानिक आपसे खेती से जुड़ी वो सारी बातें करते हैं जो, कृषि उत्पादन को बढ़ाने में आपकी सहायता करें।\

किसान मित्रों, आज के वीडियो में खेती में काम आने वाली एक ऐसी नई तकनीक की बात करेंगे जिसकी खूबियों ने सबका दिल जीत लिया है। इस तकनीक का नाम है – हाइड्रोजेल पॉलीमर। साथ ही चर्चा करेंगे अच्छी बढ़वार में हाइब्रिड बीजों के योगदान की।     

पहले बात करते हैं हाइड्रोजेल पॉलीमर की। यह कैसे काम करता है और इसके क्या लाभ है? 

दोस्तों, पौधों के विकास में पानी का एक अहम रोल होता है। पर, क्या आप जानते हैं पौधे पानी के कुछ भाग का ही प्रयोग कर पाते हैं! ज्यादातर पानी तो वाष्पोत्सर्जन द्वारा वापस वायुमंडल में वापस चला जाता है। पानी की इसी बर्बादी को रोकने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने हाइड्रोजेल पॉलीमर तकनीक को विकसित किया है।

हाइड्रोजेल पॉलीमर कैसे काम करता है 
हाइड्रोजेल पॉलीमर को एक निश्चित गहराई पर पौधे के आसपास छिड़का जाता है। उसके बाद उसे मिट्टी से ढक कर वहां पर सिंचाई कर दी जाती है। पानी पड़ते ही हाइड्रोजेल पानी को अपने अंदर समेटकर फूल जाता है, और जेली जैसा आकार बना लेता है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह अपने वजन का 400  गुना तक पानी अपने अंदर रख सकता है। हाइड्रोजेल में पानी कई दिनों तक सुरक्षित बना रहता है। इससे आपका पौधा कई दिनों तक जिंदा रहता है। 

हाइड्रोजेल पॉलीमर के लाभ
    1. हाइड्रोजेल पॉलीमर बीज की अंकुरण क्षमता को बढ़ाता है।
    2. सीडलिंग के साथ हाइड्रोजेल मिलाने पर पौधा लगातार वृद्धि करता है।
    3. पानी के वाष्पीकरण को रोकता है और मिट्टी में नमी को बनाए रखता है।
    4. हाइड्रोजेल पॉलीमर के प्रयोग से 25 % पानी की बचत होती है।
    5. फफूंदीनाशक के साथ हाइड्रोजेल का प्रयोग करने से पौधे की जड़ों पर इसका असर लंबे समय तक बना रहता है।
    6. पौधों का अच्छा विकास होता है, फसल की पैदावार बढ़ती है।
    7. पानी की कमी वाले क्षेत्रों में हाइड्रोजेल का प्रयोग खेत में पानी को दुरुस्त रखता है।
    8. बलुई मिट्टी व ढलान वाली जगहों में हाइड्रोजेल का प्रयोग पानी को टिकाए रखता है। 
    9. हाइड्रोजेल पानी के साथ पोषक तत्वों को भी बांधे रखता है। इसे पौधे अपनी मर्ज़ी के मुताबिक लेते रहते हैं।
    10. भूमि का कटाव बंद होने से मिट्टी की गुणवत्ता भी बढ़ जाती है। 

खेत की मिट्टी, फसल और प्रति हेक्टेयर के अनुसार हाइड्रोजेल की अलग-अलग मात्रा ज़मीन में डाली जाती है। आपके खेत में हाइड्रोजेल की कितनी जरूरत पड़ेगी इसके लिए सयाजी कृषि विशेषज्ञों को संपर्क करें।  

आज पूरी दुनिया के सफल किसान खेती की नई-नई तकनीकों को आज़मा रहे हैं। इसमें से सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं बीज। हाल के वर्षों में बीज उत्पादकों ने निरंतर बारिश के पैटर्न में होते बदलाव को देखते हुए सूखे और बाढ़ के प्रति सहिष्णुता रखने वाले ऐसे टिकाऊ हाइब्रिड बीजों को तैयार किया है जो पानी का किफायती ढंग से उपयोग करते हए एक स्वस्थ फसल पैदा करने में सक्षम हैं। इन हाइब्रिड बीजों को जिसने भी लगाया, भरपूर पाया। 

किसान भाइयों, कैसा लगा हमारा यह एपिसोड! हमारे नए वीडियो और कृषि से जुड़ी सलाह पाने के लिए सयाजी सीड्स के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके कृषि साक्षरता सिरीज़ को देखना ना भूलें। अगर आपके मन में कृषि से जुड़ा कोई सवाल है, तो हमसे पूछें। हमारे कृषि वैज्ञानिक आपके सवालों का जवाब लेकर जल्द ही हाज़िर होंगे।

आज ही हमारे YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब करे >> 📲📲📲

किसान बंधुओ के लिए ख़ास कारिक्रम – कृषि साक्षरता सीरीज़ को भी देखना ना भूले >> 📲📲📲

Farmer friends, in today’s video will talk about a new technology that works in agriculture, whose merits have won everyone’s heart. The name of this technique is – hydrogel polymer. We will also discuss the contribution of hybrid seeds in good growth

First let’s talk about hydrogel polymer.

How does it work and what are its benefits? Friends, water plays an important role in the growth of plants. But do you know that plants are able to use only some part of water! Most of the water goes back into the atmosphere by transpiration. To prevent this waste of water, agricultural scientists have developed Hydrogel Polymer Technology.

How Hydrogel Polymer Works
The Hydrogel Polymer is sprayed around the plant at a certain depth. After that it is covered with soil and irrigated there. As soon as water is in, the hydrogel swells the water, and forms a jelly-like shape. You will be surprised to know that it can keep water up to 400 times its weight. Water in the hydrogel remains safe for several days. This keeps your plant alive for several days.

Benefits of hydrogel polymer
1. Hydrogel polymer enhances seed germination capacity.
2. The plant grows continuously when hydrogels are mixed with seeding.
3. Prevents evaporation of water and maintains moisture in soil.
4. The use of hydrogel polymer saves 25% water.
5. Application of hydrogel with fungicide has long lasting effects on plant roots.

6. Plants grow well, crop yield increases.
7. The use of hydrogels in water deficient areas keeps the water in the field healthy.
8. The use of hydrogels in sandy soil and sloping areas keeps water intact.
9. Hydrogel also binds nutrients with water. Plants keep taking it as per their wish.

10. Soil quality also increases as soil erosion stops.

Don’t forget to subscribe our YOUTUBE Channel >> 📲📲📲
And don’t forget to watch our special Agricultural Education Series >> 📲📲📲


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *