कृषि साक्षरता सीरीज़ | Agricultural Education Series

कृषि साक्षरता सीरीज़

बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण, लगातार होते जलवायु परिवर्तन और छोटे होते खेतों को ध्यान में रखकर अपने कृषि उत्पादन को बढ़ाना समय की मांग है। कम समय में अधिक से अधिक उत्पादन देने के प्रयास में लगातार कृषि अनुसंधान हो रहे हैं। कृषि को टिकाऊ बनाने के लिए यह बहुत जरुरी है कि –

• आपको पता हो कौन सी फसल की खेती किस प्रकार से करनी चाहिए।

•  अमुक फसल की खेती के लिए कौन-सा समय ठीक रहेगा।

• अच्छे बीज का चुनाव कैसे करें और इसे कहां से प्राप्त करें।

• फ़सलों को कीटों के आक्रमण जैसे टिड्डी दल और फॉल आर्मी वार्म आदि से कैसे बचाएं।

• किस फसल में कौन सा कीटनाशक, किस समय, कितने समयांतराल, और कितनी मात्रा में देना  चाहिए। 

• बदलती जलवायु के अनुसार अपनी फ़सलों की सुरक्षा को कैसे तय करें। 

• इसके साथ ही, आपको खेती करने के आधुनिक तरीकों जैसे प्रिसिशन फॉर्मिंग, ऑरगेनिक फॉर्मिंग, इनडोर फार्मिंग और ट्रे टेक्नीक आदि के बारे में सिलसिलेवार ढंग से बताया जाएगा। 

• आर्थिक दृष्टि से कौन-सी फसल आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगी। 

• जानें आपकी फसल से कौन-से उत्पाद बनते हैं।

• तैयार फसल को मंडी तक कैसे ले जाएं और उसका उचित मूल्य कैसे तय करें।

 इस प्रकार से, "कृषि साक्षरता कार्यक्रम" ना केवल आपको कृषि ज्ञान देगा, बल्कि खेती-बाड़ी की बारीक बातों को अच्छी तरह से समझाकर आपको आत्मनिर्भर और खुशहाल बनाएगा। हमारे इस कार्यक्रम से सामान्य जानकारी के अलावा किसान भाई सयाजी कृषि वैज्ञानिकों से बेखटक अपनी समस्या का समाधान  जान सकते हैं।

आज ही हमारे यूट्यूब चैनल के कृषि साक्षरता सीरीज को सब्सक्राइब करे

Increasing their agricultural production is the need of the hour, keeping in mind the increasing population, pollution, frequent climate change and small farms. Agricultural research is constantly being done in an effort to give maximum production in a short time. To make agriculture sustainable it is very important that –

  1. You know which crop to cultivate and how.
  2. Which time would be right for the cultivation of such crops?
  3. How to choose good seed and where to get it.
  4. How to protect crops from insect attacks such as locust teams and fall armyworms etc.
  5. In which crop, which pesticide, at what time, how much time period, and in what quantity should be given.
  6. How to decide the safety of your crops according to the changing climate.
  7. Along with this, you will be told in a systematic way about modern farming methods like precision farming, organic farming, indoor farming and tray techniques, etc.
  8. Which crop will be beneficial for you economically?
  9. Know what products are made from your crop.
  10. How to take the finished crop to the market and decide its fair value.

In this way, the “Agricultural Education Series” will not only give you agricultural knowledge but will also make you self-reliant and happy by thoroughly explaining the nuances of farming. Apart from the general information from our program, farmers can know the solution to their problem without any doubt from the brother Sayaji agricultural scientists.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *