आमदनी बढ़ाएं, फसल के साथ सब्ज़ी लगाएं | Best combinations to increase income with inter-cropping
नमस्कार किसान भाइयों! सयाजी सीड्स के यूट्यूब चैनल की कृषि साक्षरता सिरीज़ के 10वें एपिसोड में आपका स्वागत हैं। यदि आप अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं और घाटे को कम करना चाहते हैं तो इस चैनल पर हमारे सभी शैक्षिक और मनोरंजक वीडियो को देखना न भूलें!
हमारा आज का विषय है – मुख्य फसल के साथ कौन सी सब्जी लगाएं जिससे आमदनी बढ़े
किसान साथियों, एक तरह की फ़सलों की खेती कई बार जोखिम से भरी होती है। समझदारी इसमें हैं की आप मुख्य फ़सल के साथ दूसरी फ़सलों की खेती भी ज़रूर करें। इससे खेती में आपकी आमदनी का ज़रिया हमेशा बना रहेगा।
दर्शक मित्रों, आमतौर पर सब्जी की फसल 2 से 3 महीने के भीतर तैयार हो जाती है। इससे आपके हाथ में ज़्यादा पैसे आते हैं। तो, मुख्य फ़सलों के साथ इन्हें लगाना फ़ायदेमंद है।
चलिए विस्तार से देखते हैं – किस मुख्य फसल के साथ किस सब्जी की खेती करें:
- कपास के साथ भिंडी, लौकी, करेला, टमाटर, तुअर, लोबिया या ग्वार की फसल लगा सकते हैं।
- अरंडी के साथ ग्वार, भिंडी, लोबिया, लौकी, करेला,और तुअर की खेती की जा सकती है।
- गन्ने के साथ लौकी, करेला, चना,उड़द, हरी मूंग और हल्दी की फसल लगा सकते हैं।
- मूंगफली के साथ भिंडी, तुअर, या तिल की खेती कर सकते हैं।
- मक्का के साथ भिंडी, लौकी, करेला या चने की फसल लगाना लाभकारी है।
- बाजरा के साथ लौकी, करेला, उड़द, मूंग, लोबिया या तुअर की खेती कर सकते हैं।
- धान के साथ भिंडी, तुअर, उड़द और हरी मूंग की खेती अनुकूल रहती है।
- गेहूं के साथ आलू, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मूली, शलजम, धनिया या मेथी की फसल लगा सकते हैं।
सब्जी की खेती करने के पहले आपको अपने आसपास के मार्केट और मार्केट भाव का भी पूरा पता होना चाहिए। इससे आपका खेत उगलेगा सोना!
किसान भाइयों, कैसा लगा हमारा यह एपिसोड! कमेंट बॉक्स में बताइये इस समय आप कौन सी फसल और सब्जी उगा रहे हैं। हमारे नए वीडियो और कृषि से जुड़ी सलाह पाने के लिए सयाजी सीड्स के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके कृषि साक्षरता सिरीज़ को देखना ना भूलें। अगर आपके मन में कृषि से जुड़ा कोई सवाल है, तो हमसे पूछें। हमारे कृषि वैज्ञानिक आपके सवालों का जवाब लेकर जल्द ही हाज़िर होंगे।
Welcome to the 10th episode of Agricultural Literacy Series of Sayaji Seeds YouTube channel. If you want to increase your earnings and reduce losses, do not forget to watch all our educational and entertaining videos on this channel.
Our topic today is – which vegetable should be planted with the main crop, which will increase the income.
Farmers, many types of crop cultivation are often risky. It makes sense to cultivate other crops along with the main crop. With this, your source of income will always remain in agriculture.
Friends, usually the vegetable crop is ready within 2 to 3 months. This brings more money in your hands. So, it is beneficial to plant them with the main crops.
1. You can plant bhindi, gourd, bitter gourd, tomato, tur, cowpea or guar with cotton. 2. Guar, bhindi, cowpea, gourd, bitter gourd, and tur can be cultivated with castor. 3. You can plant gourd, bitter gourd, gram, urad, green moong and turmeric crops along with sugarcane. 4. You can cultivate okra, tur, or sesame along with peanuts. 5. Harvesting of okra, gourd, bitter gourd or gram along with maize is beneficial. 6. You can cultivate gourd, bitter gourd, urad, moong, cowpea or tur with millet. 7. The cultivation of okra, tur, urad and green moong along with paddy is favorable. 8. You can plant potato, flower cabbage, cabbage, radish, turnip, coriander or fenugreek crops along with wheat. Before cultivating vegetable, you must also know the market and market prices around you. This will make your farm grow gold! Farmer brothers, how was our episode! In the comment box, tell which crop and vegetable you are growing at the moment. Be sure to subscribe to Sayaji Seeds' YouTube channel and watch the agricultural literacy series to get our new videos and agricultural advice. If you have any question related to agriculture, ask us. Our agricultural scientists will be present soon after answering your questions.