ड्रिप फर्टिगेशन विधि | Drip Fertigation Method
सयाजी सीड्स की कृषि साक्षरता सिरीज़ के 8वें एपिसोड में आपका स्वागत है।
इस कार्यक्रम के जरिए हमारे कृषि वैज्ञानिक आपसे खेती से जुड़ी वो सारी बातें करते हैं जो, कृषि उत्पादन को बढ़ाने में आपकी सहायता करें।
किसान भाइयों, आज के एपिसोड में हम आपको आपको स्मार्ट कृषि सिंचाई की एक पद्धति – ड्रिप फर्टिगेशन विधि के बारे में बताएँगे, जिससे आपके पैसे, और पानी दोनों की बचत होगी। साथ ही बात करेंगे आधुनिक सिंचाई प्रणालियों के बारे में।
पहले बात करते हैं ड्रिप फर्टिगेशन विधि की…
ड्रिप फर्टिगेशन विधि में पानी के साथ उर्वरकों को मिलाकर पौधों तक पहुंचाया जाता है। यह तकनीक ना केवल आपकी कृषि लागत को कम करती है, बल्कि आपकी फ़सलों के पैदावार को भी बढ़ाती है।
आज के वीडियो में हम आपको वेन्चुरी से ड्रिप फर्टिगेशन करना सिखाएंगे, जो कि बेहद आसान है।
दोस्तों, ड्रिप फर्टिगेशन विधि में वेन्चुरी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 200 लीटर के बैरल को पहले पानी से भर दें। फिर उसमें घुलनशील खाद पाउडर या तरल खाद को मिला दें। तो, अगर आप घुलनशील पाउडर के इस्तेमाल की सोच रहे हैं तो पहले इसका घोल तैयार कर लें। घोल को सीधे कंटेनर में नहीं डालें, बल्कि, किसी कपड़े से पहले इसे छान लें।
फिर उस कंटेनर को पाइप के जरिये वेन्चुरी से कनेक्ट कर दें। वेन्चुरी के बिल्कुल नीचे एक वॉल्व होता है जिसे खोलते ही खाद का घोल खेतों में जा रहे ड्रिप पाइप लाइन में मिक्स होने लगता है और वह खेतों तक पहुँचना शुरु हो जाता है। वॉल्व लगा होने का फायदा यह है कि इससे आपका पानी खराब नहीं होता। खेत में भरपूर खाद वाला पानी छोड़ने के बाद वॉल्व को बंद कर दें। थोड़ी देर तक खेत में पानी की सप्लाई जारी रखें जिससे पाइप लाइन से खाद पूरी तरह से निकल जाए।
दोस्तों, दुनिया के कुल ताजे पानी का 4% भंडार भारत में है। जिसमें से 80% का उपयोग कृषि कामों में होता है। ऐसे में हमें पानी की एक-एक बूंद को बचाना होगा।
अच्छी बात यह है, ड्रिप फर्टिगेशन विधि से 70% पानी की बचत और उर्वरक का उपयोग 30% अधिक होता है। तो, आप सिंचाई में ड्रिप फर्टिगेशन विधि का प्रयोग ज़रूर करें।
आधुनिक सिंचाई प्रणालियों की बात करें तो… ये निर्धारित प्रोग्राम शेड्यूलर और टाइमर के अनुसार काम करती हैं जो पानी की जरूरत के मुताबिक अपने आप चालू और बंद हो जाती हैं। सिंचाई के ये नए तरीके बदलते मौसम, मिट्टी की स्थिति, वाष्पीकरण और पौधे में पानी के उपयोग की हर-पल निगरानी करती हैं। इस तरह से पानी देने के समय में स्वचालित रूप से बदलाव लाकर आपके पानी की कई गुना बचत कराती हैं।
दोस्तों, सिंचाई की इन आधुनिक सिंचाई प्रणालियों का आप एक बार इस्तेमाल करके देखें, ये पानी की समस्या से आपको बचा सकती हैं।
किसान भाइयों, कैसा लगा पौधों को एक साथ पानी और खाद देने का हमारा यह तरीका! कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बताइये, आप अपनी फ़सलों को पानी व उर्वक कैसे देते हैं।
और हां… कृषि से जुड़ी सलाह पाने के लिए सयाजी सीड्स के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके कृषि साक्षरता सीरीज़ को देखना ना भूलें। अगर आपके मन में कृषि से जुड़ा कोई सवाल है, तो हमसे पूछें। हमारे कृषि वैज्ञानिक आपके सवालों का जवाब लेकर जल्द ही हाज़िर होंगे।
आज ही हमारे YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब करे >> 📲📲📲
किसान बंधुओ के लिए ख़ास कारिक्रम – कृषि साक्षरता सीरीज़ को भी देखना ना भूले >> 📲📲📲
Welcome to the 8th Episode of Sayaji Seeds Krishi Shaksharta Series.
Our Agricultural Scientists are presenting this program today. Through this program, our agricultural scientists will explain you all the things related to farming that help you in increasing agricultural production. If you want more videos like this, then do let us know by commenting below.
Farmer brothers, in today’s episode we will tell you about a method of smart agricultural irrigation – Drip Fertigation Method, which will save both your money and water. Will also talk about modern irrigation systems.
First let’s talk about Drip Fertilization Method. The drip fertigation method involves mixing fertilizers with water and transporting it to the plants. This technique not only reduces your agricultural costs, but also increases the yield of your crops.
In today’s video, we will teach you how to do drip fertigation with venturi injectors, which is very easy. Friends, venturi injector is used in the drip fertilization method. Fill a 200 liter barrel with water first. Then add soluble manure powder or liquid manure into it. So, if you are thinking of using soluble powder then prepare the solution first. Do not pour the solution directly into the container, instead, sieve it with a cloth.
Then connect the container to the venturi injector via a pipe. Just below the venturi injector, there is a valve, which on opening, the fertilizer mixes in the drip pipeline going to the fields and starts reaching the fields. The advantage of having a valve is that it does not spoil your water. Close the valve after leaving plenty of compost water in the field. Continue to supply water in the field for a while so that the fertilizer is completely removed from the pipeline.
Don’t forget to subscribe our YOUTUBE Channel >> 📲📲📲
And don’t forget to watch our special Agricultural Education Series >> 📲📲📲