धान की नर्सरी डालने का तरीका|Method Of Planting Paddy Nursery
अच्छी क्वालिटी का धान पैदा करने के लिए करने के लिए कई सारे बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत होती है। खरीब के मौसम में धान की नर्सरी तैयार करने का समय नज़दीक है। इसलिए, इस लेख में हम आपको धान की नर्सरी डालने का तरीका बताने जा रहे हैं। इसे पढ़ें, समझें, अपनाएं और लाभ कमाएं।
• किसान भाइयों, धान की नर्सरी उगाने की कई विधियां है जिसमें से वेट नर्सरी यानी गीली विधि नर्सरी से सबसे ज्यादा अच्छी नर्सरी मिलती है।
• क्यारी के लिए आपको खेत का 10वां भाग काम में ला सकते हैं।
• धान की खेती काफी पानी मांगती है। तो, अपने आसपास पानी का भरपूर इंतज़ाम रखें।
• ज़मीन की पहले लेवलिंग करके उसे समतल करें, फिर उसमें पानी भर के, कीचड़ बनाकर उसमें पाटा चलाएं।
• धान की क्यारी के आकार को आप 1 मीटर चौड़ा, 5 से 10 सेंटीमीटर की ऊंचाई तथा लंबाई अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं।
• ध्यान रहे – धान की नर्सरी में बहुत ज्यादा पानी का जमाव होने से पौधों की जड़ों के सड़ने की आशंका रहती है। तो, खेत में जल निकासी की व्यवस्था रखें।
• 1 हेक्टेयर भूमि में रोपाई के लिए 40 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है।
• धान की बुवाई करने से पहले, 10X1 मीटर के बेड में 20 किलोग्राम गोबर खाद डालें और साथ ही, 500 ग्राम अमोनियम सल्फेट और 500 ग्राम सिंगल सुपर फॉस्फेट डालें।
• बुवाई के 10-12 दिन बाद, एक बार फिर 250 ग्राम अमोनियम सल्फेट और उसके एक हफ्ते बाद इतनी ही मात्रा फिर से डालें।
• खाद व उर्वरक का प्रबंधन इस प्रकार से करने पर धान के बीजों का अच्छा अंकुरण होगा, और उनको ट्रांस्प्लाट यानी रोपाई के समय में ज़मीन में से आसानी से निकाला जा सकेंगा।
• प्रमाणित बीजों को ही खरीदें और उसके इस्तेमाल से पहले बीच उपचार ज़रूर करें।
• अब सारे अंकुरित बीजों को एक समान रूप से बेड पर छिड़क दें।
दोस्तों, आपको बता दें, सयाजी सीड्स ने संकर धान की 3 किस्में निकाली है – सयाजी – 2011, 2012 और सयाजी 2018। कम अवधि में धान का उत्पादन लेने के लिए आप सयाजी 2018 का इस्तेमाल करें, जो कि 110 से 115 दिन में पक कर तैयार हो जाती है। वहीं, सयाजी सीड्स की दूसरी किस्में 2011 व 2012 मध्यम अवधि की है और 120 से 125 दिन में रिजल्ट देती हैं। ये सारी किस्में प्रमुख रोग और कीट के प्रति सहनशीलता रखती हैं। आपके क्षेत्र के लिए सयाजी की कौन सी किस्म अच्छी रहेगी, इसके लिए सयाजी सीड्स को संपर्क करें।
आज ही हमारे YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब करे >> 📲📲📲
किसान बंधुओ के लिए ख़ास कारिक्रम – कृषि साक्षरता सीरीज़ को भी देखना ना भूले >> 📲📲📲
In order to produce good quality paddy one needs to pay attention to many points. The time for preparing paddy nursery is near during the peak season. Therefore, in this article we are going to tell you how to set up a paddy nursery. Read it, understand it, adopt it and make a profit.
• There are several methods of growing paddy from paddy nursery, out of which wet nursery method gives the best nursery.
• You can use a tenth part of the field for a seed bed.
• Paddy farming demands a lot of water. So, keep plenty of water around you.
• Level the ground first, then fill it with water, and make puddle into it.
• You should make the size of paddy bed 1 meter wide, height of 5 to 10 cm and choose the length as per your convenience.
• Keep in mind – due to the accumulation of too much water in the paddy nursery, there is a possibility of rotting of the roots of the plants. So, keep the proper drainage system in the field .
• 40 kg of seed is required for transplanting in 1 hectare of land.
• Before sowing paddy, apply 20 kg of cow dung in a bed of 10X1 m and also, 500 g of ammonium sulfate and 500 g of single super phosphate.
• After 10–12 days of sowing, add 250 grams of ammonium sulfate once again and give the same amount of quantity again after one week.
• Management of fertilizers and fertilizers in this way will result in good germination of paddy seeds, and they can be easily removed from the ground at the time of transplanting.
• Buy certified seeds only and do the seed treatment before use.
• Now sprinkle all the sprouted seeds evenly on the bed.
Sayaji Seeds has launched 3 varieties of hybrid paddy – Sayaji – 2011, 2012 and 2018. You can use Sayaji 2018 to produce paddy in a short period, which get ripe in 110 to 115 days. At the same time, the other varieties of Sayaji Seeds are of medium duration especially 2011 and 2012. It gives results in 120 to 125 days. All these varieties bear tolerance to major diseases and pests. To know which type of Sayaji paddy will be good for your area, for this take advise of Sayaji agricultural scientist.
Don’t forget to subscribe our YOUTUBE Channel >> 📲📲📲And don’t forget to watch our special Agricultural Education Series >> 📲📲📲