मक्का की फसल में फॉल आर्मी वर्म कीट नियंत्रण| Fall Armyworm Control In Maize
भारत में मक्का का सीजन बरसात के मौसम में आता है। और, यही मौसम फॉल आर्मी वर्म कीट का भी मनपसंद मौसम होता है। आज के आर्टिकल में हम इससे मक्का की फसल में होने वाले नुकसान और रोकथाम के विषय में चर्चा करेंगे।
फॉल आर्मी वर्म कीट कैसे पहुँचाता है नुकसान
मक्का बीज बोने के महज 15 दिनों के बाद ही फॉल आर्मी वर्म कीट इल्ली के रूप में आकर आपके की फसल को बर्बाद कर देता है। अगर एक बार इस कीट का आक्रमण आपके खेत में हो गया तो फिर कोई दवा काम नहीं करती। यह कीट पूरे साल बना रहता है। आसपास मक्का न मिलने पर यह कीट आपकी दूसरी फ़सलों जैसे धान, गन्ना, कपास और सोयाबीन आदि पर चला जाता है।
तो क्या करें किसान
फॉल आर्मी वर्म के प्रकोप से बचने के लिए किसान भाइयों को ये सुरक्षा इंतज़ाम करना चाहिए-
• मक्का के रोपण से पहले खेत की जुताई करने से कीटों के प्यूपा को पक्षी वगैरह खा जाते हैं।
• फॉल आर्मी वर्म की रोकथाम मक्का की बुवाई के साथ ही कर लेनी चाहिए।
• बीजों को कीटनाशक से उपचारित करने के बाद ही बोएं।
• बीज बोवनी के 15 दिन के अंदर ही कीटनाशक का छिड़काव करें।
• पूरे क्षेत्र में मक्का की बुवाई अलग-अलग न करके, एक साथ, एक ही समय पर करें।
• फॉल आर्मी वर्म के प्रकोप को कम करने के लिए आप संकर मक्का की ऐसी वैरायटीज को चुनें जिसका ऊपरी छिलका कड़ा होता हो।
• मक्का के साथ दलहनी फ़सलों को लगाएँ।
• फसल की शुरुआती अवस्था में एक महीने तक 10 पक्षी बैठक को प्रति एकड़ के हिसाब से खेत में लगाएँ। और मक्के में बाली आने से पहले उसे हटा दें।
• अंडों के समूह और नए-नए लार्वा को चुन-चुन कर नष्ट कर दें।
• खेत में फॉल आर्मी वर्म की उपस्थिति का पता लगाने के लिए प्रति एकड़ 5 फेरोमोन ट्रैप और उसके नियंत्रण के लिए 15 फेरोमोन ट्रैप प्रति एकड़ लगाएँ।
• फसल के चारों और नेपियर घास जैसी ट्रैप क्रॉप के 3-4 लाइन की बुवाई करें।
• फॉल आर्मी वर्म के संकेत दिखाई देने पर 5% NSKE या 1500 PPM वाले एजाडिरेक्टिन (नीम आयल) का 5 मिली / लीटर के हिसाब से स्प्रे करें।
• फॉल आर्मी वर्म कीट के अंडों को नष्ट करने के लिए ट्राईकोग्रामा और टेलिनोमस स्पीसीज को खेत में छोड़ें। इनको छोड़ते समय यह ध्यान रखें कि उसके बाद कुछ दिनों तक रासायनिक कीटनाशियों का छिड़काव न हो।
• मक्का में बाली निकलने की अवस्था में रासायनिक कीटनाशकों को बदल-बदल कर छिड़काव करें। जैसे कि इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG का 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी के साथ या स्पिनोसैड 45% SC को 0.3 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के साथ या क्लोरेंट्रानिलिप्रोएल 18.5% SC को 0.3 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के साथ प्रयोग करें।
• सामान्य तौर पर, कीटनाशकों का छिड़काव 5 वें और 6 वें इंस्टार लार्वा को नियंत्रित करने में विफल रहता है। तो, ऐसे में इसका प्रभावी उपाय केवल जाल में फंसाकर उनको जहर देना होता है। इसके लिए, 2-3 लीटर पानी में 10 किलो चावल की भूसी और 2 किलो गुड़ मिलाएँ और मिश्रण को 24 घंटे तक खमीर उठने के लिए छोड़ दें। क्षेत्र में प्रयोग से ठीक आधे घंटे पहले 100 ग्राम थायोडिकार्ब 75% WP का समावेश करें और 0.5 से 1 सेमी व्यास की गेंदों का गोला बनाएं। यदि गेंद बहुत चिपचिपी हो तो रोल करते समय कुछ बालू मिलाएँ। इसका प्रयोग प्रभावित पौधों के कल्ले पर शाम के समय करें। यह उपचार एक एकड़ क्षेत्र के लिए काफी है।
याद रहे – फॉल आर्मी वर्म के नियंत्रण का कारगर असर प्रारंभिक अवस्था में ही मिलता देखा गया है। इसलिए, आपको इनको रोकने का सारा इंतज़ाम पहले से करके रखना चाहिए।
तो, किसान भाइयों, क्या आपकी दूसरी फसलें भी फॉल आर्मी वर्म कीट का शिकार है? यदि हां तो, आप हमारे द्वारा बताई गई इन सिफ़ारिशों को उन फ़सलों पर भी लागू करके देखिए। अनुभव कैसा रहा, ये बताना हमें न भूलें। सयाजी सीड्स को आपके सवालों और सुझावों का इंतजार रहेगा।
आज ही हमारे YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब करे >> 📲📲📲
किसान बंधुओ के लिए ख़ास कारिक्रम – कृषि साक्षरता सीरीज़ को भी देखना ना भूले >> 📲📲📲
The maize season in India falls in the rainy season. And, this season is also the favorite season of the fall armyworm insect. Today’s article will discuss about the damage and prevention in maize crops.
How the fall armyworm causes harm
Just after 15 days of sowing maize seeds, the fall army worm comes as an insect pest and ruins your crop. Once this insect enters your field, then no medicine works. This insect remains throughout the year. If the corn is not found nearby, this insect goes on your other crops like paddy, sugarcane, cotton and soybean etc.
So what should farmers do
Farmer brothers should make these security arrangements to avoid the outbreak of the fall armyworm-
• Plowing the field before planting corn allows birds to eat the pupa.
• Fall Army Worm prevention should be done with the sowing of maize.
• Sow the seeds only after treating them with pesticides.
• Spray the insecticide within 15 days of sowing the seeds.
• Sow the maize all over the area at the same time, not separately.
• To reduce the outbreak of fall armyworm, you should choose varieties of hybrid maize that have a hard husk.
• Plant pulses with maize.
• In the initial stage of the crop, plant 10 bird sitters per acre for one month per acre. And remove it before the ear of corn appears.
• Sort and destroy the eggs and clusters of new larvae.
• To detect the presence of fall armyworm in the field, apply 5 pheromone traps per acre and 15 pheromone traps per acre for its control.
• Sow 3-4 lines of trap crop like Napier grass around the crop.
• Spray Azadirachtin (Neem Oil) containing 5% NSKE or 1500 PPM @ 5 ml / liter when fall armyworm appears.
• Drop the trichogramma and telenomus species in the fall armyworm to destroy the insect’s eggs. While applying them, keep in mind that chemical pesticides are not sprayed for a few days after that.
• Spraying of chemical pesticides alternatively in the stage of ear development in maize. For example, use Emamectin Benzoate 5% SG with 0.4 g per liter of water or Spinosad 45% SC with 0.3 ml per liter of water or Chlorantraniliprole 18.5% SC with 0.3 ml per liter of water.
• In general, spraying of insecticides fails to control 5th and 6th instar larvae. So, the only effective solution in this case is to trap them and poison them. For this, mix 10 kg rice bran and 2 kg jaggery in 2-3 liters of water and leave the mixture to rise for 24 hours yeast. In the field, half an hour before the application, add 100 g of thiodicarb 75% WP and make balls of 0.5 to 1 cm diameter. If the ball is very sticky, add some sand while rolling. Use it in the evening on the bud of affected plants. This treatment is enough for one acre area.
Remember – the effective effect of control of the fall armyworm has been seen in the early stages only. Therefore, you should make all arrangements in advance to stop them.
So, farmer brothers, are your other crops also fall prey to the fall armyworm? If yes, then you should apply these recommendations given by us to those crops also. Don’t forget to tell us how the experience was. We look forward to your questions and suggestions.
Don’t forget to subscribe our YOUTUBE Channel >> 📲📲📲 And don’t forget to watch our special Agricultural Education Series >> 📲📲📲